आदिवासी समाज के मध्य जनजागृति कार्यक्रम का आयोजन किया

 थाना भेरूंदा द्वारा नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत ग्राम कोशमी में आदिवासी समाज के मध्य जनजागृति कार्यक्रम का आयोजन किया

कार्यक्रम में समाज के जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ठजन एवं समाज के सैकड़ों लोग रहें उपस्थित रहे 


भेरूंदा, कोसमी- पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा दिनांक 15/07/2025 से दिनांक 30/07/2025 तक 15 दिवसीय नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत पुलिस अधीक्षक सीहोर  दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में थाना भेरूंदा द्वारा आज दिनांक 18/07/2025 को आदिवासी समाज के बाहुल्य क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोशमी में नशामुक्ति जन जागृति कार्यक्रम  "  नशे से दूरी है जरूरी*"  का आयोजन किया गया जिसमे अति पुलिस अधीक्षक सीहोर श्रीमति सुनीता रावत उपस्थित रही। पुलिस द्वारा मुख्य रूप से समाज में बढ़ रहें नशे के प्रचलन के कारणों के संबंध में चर्चा की गई, साथ ही नशे से होने वाले दुष्प्रभाव को बताया गया, समाज के लोगों को महुआ से बनाई गई देशी शराब का उत्पादन एवं सेवन न करने की समझाइश दी गई। नशामुक्ति संबंधी पोस्टर व पमप्लेट का वितरण किया गया एवं हेल्प लाइन नंबर 14446 के संबंध में जानकारी दी गई। सभी लोगों को नशे से दूर रहने एवं जागरूक बनने के संबंध में शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम में मुख्य रूप से अति पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत, एसडीएम  मदन रघुवंशी, एसडीओपी  रोशन जैन, थाना प्रभारी भैरूंदा थाना स्टॉफ सहित एवं आदिवासी वित्त विकास निगम अध्यक्षा निर्मला सुनील बारेला, जनपद पंचायत सदस्यगण, 10 पंचायतों के सरपंच, पटेल एवं आदिवासी समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहें।

 

संवाददाता - संजय कलमोर 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.