हरदा में लाठीचार्ज के विरोध मे राजपूत समाज ने राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

भैरूंदा : राजपूत समाज ने सोमवार को हरदा क्षात्रावास मे हुए पुलिस के बर्बार्तापूर्ण लाठीचार्ज के विरोध मे भैरुन्दा मे राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा गया जिसमे दोषी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों पर कार्यवाही की मांग की गई रेस्ट हाउस मे एकत्रित होकर एसडीएम कार्यलय तक पैदल मार्च निकाला एवं एसडीएम को ज्ञापन सौपा वही शुरू हुई रैली दुर्गा चौक से होती हुई एसडीएम कार्यालय तक पहुंची। इसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए।राजपूत समाज का कहना है कि हरदा जिला प्रशासन ने महाराणा प्रताप कॉलोनी के सामाजिक भवन में निहत्थे लोगों पर बेसबॉल बैट और लाठियों से हमला किया। राजपूत समाज के प्रतिनिधियों ने एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें मामले की न्यायिक जांच की मांग की गई है।
राजपूत समाज ने कहा कि पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई निर्दयी थी। मामले की निष्पक्ष न्यायिक जांच होनी चाहिए। साथ ही जिम्मेदार प्रशासन पर सख़्त कार्रवाई कर निष्पक्ष जांच हो ओर जल्द ही की जाएं अगर यह कार्रवाई नहीं हुई तो पूरे प्रदेशभर में राजपूत समाज द्वारा शांतपूर्ण रूप से न्याय यात्रा निकाली जाएगी।
रिपोर्टर : संजय कलमोर
No Previous Comments found.