ग्राम पंचायत सरपंच व सचिव की फर्जी सील तैयार कर करते थे फर्जी हस्ताक्षर

सिहोर : सन 2024 में AVIOM इंडिया हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ऑफिस भैरुंदा के लोन अधिकारी हर्ष परमार तथा कंपनी के अन्य लोगों द्वारा होमलोन दिलाने के लिए फर्जी तरीके से ग्राम पंचायत सरपंच व सचिव की फर्जी सील तैयार कर फर्जी हस्ताक्षर कर आमजन को होमलोन दिया जा रहा है जिनकी रिपोर्ट पर अपराध क्र. 245/24 धारा 420,467,468,471,120 बी भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था
की गई पुलिस द्वारा कार्यवाही -
विवेचना के दौरान घटना की रिपोर्ट के पश्चात आरोपीगण हर्ष परमार, योगेश उईके एवं राजा उर्फ सुरेश मालवीय को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया था एवं अनुरोध तावरे निवासी बेतुल घटना के पश्चात फरार हो गया था, जिसकी तलाश के हर संभव प्रयास किए गए थे। फरार आरोपी अनुरोध तावरे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा 03 हजार के ईनाम की उद्घोषणा भी की गई थीं वही देखा जाए तो
पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला द्वारा पेंडिंग अपराध के निकाल, ईनामी अपराधियों को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया था। निर्देशों के पालन में एवं अति पुलिस अधीक्षक सीहोर श्रीमति सुनीता रावत, एसडीओपी भैरूंदा रोशन कुमार जैन के मार्गदर्शन में थाना भेरूंदा के अप क्रमांक 245/24 धारा 420,467,468,471,120 बी आईपीसी में फरार ईनामी आरोपी अनुरोध तावरे को तकनीकी जानकारी एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर कल दिनांक 22.07.25 को बैतूल से हिरासत में लिया जाकर विधिवत गिरफ्तार किया गया एवं आवश्यक विवेचना कार्यवाही कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
नाम गिरफ्तार आरोपी–
अनुरोध तावरे पिता लोक प्रसाद तावरे उम्र 35 साल निवासी देवश्री विहार कॉलोनी बैतूल थाना कोतवाली जिला बैतूल
सराहनीय योगदानः- उक्त कार्यवाही में उनि राजेश यादव, प्रआर लोकेश, आर मुकेश एवं साइबर सेल सीहोर की सराहनीय भूमिका रही है।
रिपोर्टर : संजय कलमोर
No Previous Comments found.