म.प्र.पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाए जा रहे अभियान

सीहोर : म.प्र.पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाए जा रहे अभियान  नशे से दूरी है जरूरी  कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्रीमति सुनीता रावत एवं एसडीओपी भैरूंदा  रोशन कुमार जैन के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत भेरूंदा में महिला बाल विकास विभाग भेरूंदा की सहायता से, महिला बाल विकास शौर्य दल की सदस्य, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की उपस्थिति में जनजागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी को नशा मुक्ति जन जागरूकता कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देकर उनके क्षेत्र में एवं आंगनबाड़ी में आने वाली महिलाओं  को नशा मुक्ति के संबंध में जागरूक करने हेतु प्रशिक्षण दिया व हेल्पलाइन नंबर एवं नशा छोड़ने के उपाय के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई साथ ही नशा मुक्ति हेतु शपथ दिलवाई गयी। उक्त कार्यक्रम में महिला बाल विकास सुपरवाइजर  अरुणा पाठक, मधु दुबे, शाजिया परवीन व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका एवं थाना भेरूंदा स्टाफ उपस्थित रहा।

रिपोर्टर : संजय कलमोर 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.