भैरुंदा पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में फरार आरोपी को इंदौर से किया गिरफ्तार

सेहोरे : फरियादीया द्वारा रिपोर्ट कि थी कि पिछले 02 वर्षों से शुभम बागवान पिता मोहन बागवान निवासी इंदौर को जानती थी इंस्टाग्राम के माध्यम से पहचान हुई थी करीबन 02 माह पूर्व आरोपी द्वारा फरियादियां से मिलने के बहाने भैरुंदा लेकर आया और नशीला पदार्थ पिला कर उसके साथ दुष्कर्म कर वीडियो बना लिया जिसके पश्चात फरियादिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मिलने की कहने लगा। फरियादीया की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 401/25 धारा 64,123,308(2) बीएनएस, 67(A) आईटी एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत एवं एसडीओपी रोशन जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी घनश्याम दांगी द्वारा टीम बनाकर तकनीकी जानकारी प्राप्त कर आरोपी की तलाश में इंदौर भेजी जहाँ आरोपी शुभम बागवान पिता मोहन बागवान उम्र 28 साल निवासी दूधिया इंदौर को तलाश कर अभिरक्षा में लेकर थाना भैरूंदा आए। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल जप्त किए जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया। जहां से आरोपी को जेल दाखिल कराया गया।सराहनीय भूमिका उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक पूजा सिंह राजपूत, प्र आर महेंद्र, आर आनंद, आर रविन्द्र एवं साइबर सेल सीहोर की सराहनीय भूमिका रही ।
रिपोर्टर : संजय कलमोर
No Previous Comments found.