बूथ क्र 195 भोजवानी निवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी "मन की बात"

सीहोर - आष्टा प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को प्रसारित होने वाला  रेडियो कार्यक्रम प्रधानमंत्री के मन की बात का 124 वां एपिसोड भारतीय जनता पार्टी आष्टा नगर मंडल के वार्ड क्रमांक 18 के बूथ क्रमांक 195 पर बूथ समिति के वरिष्ठ सदस्य मनोहर भोजवानी के निवास पर बूथ समिति के अध्यक्ष सुरेश परमार के नेतृत्व में बूथ समिति के सदस्य जिला मीडिया प्राभारी सुशील संचेती,सुरेश परमार, वार्ड 18 के पार्षद प्रतिनिधि कल्लु मुकाती,मनोहर भोजवानी,अनिल धनगर,राधेश्याम अलेरिया,हरदेव मेवाडा,मनोहर बैरागी,श्रीमती नीलिमा बैरागी, श्रीमती निर्मला कुशवाहा सहित अन्य कार्यकर्ताओ ने मन की बात कार्यक्रम में उपस्थित रहे एवं सभी ने प्रधानमंत्री के रेडियो कार्यक्रम मन की बात कार्यक्रम का श्रवण किया 

रिपोर्टर - सुरेश परमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.