नगर में बने क्षतिग्रस्त मकानों पर की नगर परिषद भेरूंदा ने कार्यवाही

भेरूंदा : जिले में हो रही तेज वर्षा ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए बाढ़ आपदा को देखते हुए सीहोर कलेक्टर बाला गुरु के, के निर्देश अनुसार आज मुख्य नगर पालिका अधिकारी आर पी भावरे ने नगर परिषद भेरूंदा में बने क्षतिग्रस्त मकानों को दृष्टिगत रखते हुए मकानो का जायजा लिया और मकान मालिकों को सावधानी बरतने हेतु मकान खाली करने के लिए दिए निर्देश जिसमें मकान मालिक ने स्वयं अपनी जिम्मेदारी के साथ मकान को खाली करने हेतु सावधानी बरतने की ली जिम्मेदारी नगर पालिका अधिकारी के द्वारा टीम गठित की गई थी जिसमें उपस्थित रहे इंजीनियर केवल राम कुशवाहा राजस्व उप निरीक्षक मनोज पासी वार्ड प्रभारी मयूर तिवारी लक्ष्मी नारायण पवार वीरेंद्र यादव, सफाई दरोगा अशरफ खान एवं नगर परिषद की टीम उपस्थित रही.
रिपोर्टर : संजय कलमोर
No Previous Comments found.