ग्राम पंचायत नीलकंठ की चुनाव प्रक्रिया संपन्न,सरपंच की हुई जीत

सीहोरे - उपसरपंच द्वारा दिए गए अविश्वास प्रस्ताव हुआ निरस्त,सरपंच के पक्ष में हुई जीत भेरूंदा तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत नीलकंठ में विगत दिनों उपसरपंचों व पंचो ने मिलकर सरपंच को हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव के लिए,भैरूंदा एसडीएम को आवेदन सोपा गया था,जिसकी जांच के उपरांत भैरूंदा एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने 30 जुलाई को चुनाव संपन्न कराने के आदेश जारी किए थे। जिसके चलते आज भैरूंदा तहसीलदार संदीप गौर निर्वाचन अधिकारी बनाकर भेजा गया,साथ ही पटवारी राकेश राठौर, थाना प्रभारी घनश्याम दांगी सहित पूरा प्रशासन ग्राम पंचायत नीलकंठ पहुचे, पूरी प्रक्रिया के तहत प्रशासन के सामने ग्राम पंचायत के सभी 11 पंचों से वोटिंग कराई गई। जिसमें वर्तमान सरपंच के पक्ष में 3 वोट पड़े एवं उप सरपंच के पक्ष में 6 वोट पड़े,तो वही 2 वोट निरस्त हुए। जिसके कारण तीन तिहाई के आंकड़े तक उप सरपंच नहीं पहुंचे पाए और आविश्वास प्रस्ताव निरस्त हो गया, सरपंच संतोष वर्मा यथावत ग्राम पंचायत नीलकंठ में सरपंच वने रहेंगे। जिसकी आधिकारिक जानकारी निर्वाचन अधिकारी भैरूंदा तहसीलदार संदीप गौर ने मीडिया के समक्ष दी।

रिपोर्टर - संजय कलमोर 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.