तरुण पुष्प हायर सेकेंडरी स्कूल में हुआ रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन, बच्चों ने दिखाई कलात्मक प्रतिभा

भेरुंदा :   नगर की अग्रणी शिक्षण संस्था तरुण पुष्प हायर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में विविध सांस्कृतिक और रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने पारंपरिक उल्लास और उत्साह के साथ भाग लिया तथा भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक इस पर्व को हर्षोल्लास से मनाया कार्यक्रम की शुरुआत ईको-फ्रेंडली राखी निर्माण से हुई, जिसमें छात्र-छात्राओं ने रंग-बिरंगी राखियों को स्वयं अपने हाथों से बनाकर सजाया। बच्चों ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता का परिचय देते हुए पारंपरिक सजावट के साथ-साथ रीसायक्लेबल सामग्री का उपयोग किया इसके साथ ही विद्यार्थियों ने रक्षाबंधन थीम पर ग्रीटिंग कार्ड बनाकर अपनी भावनाओं को सृजनात्मक ढंग से अभिव्यक्त किया। कार्डों पर भाई-बहन के रिश्ते की सुंदर झलक और बच्चों की कलात्मक सोच स्पष्ट रूप से दिखाई दी। प्री-प्राइमरी कक्षाओं में ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रक्षाबंधन से जुड़ी सुंदर कलाकृतियों को रंगों के माध्यम से जीवंत किया। बच्चों ने रक्षासूत्र, थाल सजावट और पारिवारिक प्रेम की झलक को चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया इस विशेष अवसर पर काइट मेकिंग प्रतियोगिता (पतंग बनाओ) भी आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगी पतंगों का निर्माण कर उन्हें आकाश में उड़ाया। बच्चों में इस गतिविधि को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला और उन्होंने अपनी रचनात्मकता के साथ-साथ सहयोग भावना का भी परिचय दिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में कलात्मक प्रतिभा, भाईचारे और पारंपरिक मूल्यों को बढ़ावा देना रहा। आयोजन के अंत में विद्यार्थियों ने आपस में राखियाँ बाँधकर प्रेम, सौहार्द और सहयोग का संदेश दिया इस अवसर पर संस्था के संचालक श्री आर. बाई मालवीय ने बच्चों, अभिभावकों और स्टाफ को रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों में सांस्कृतिक जागरूकता और भावनात्मक जुड़ाव मजबूत होता है कार्यक्रम के समापन पर स्कूल स्टाफ द्वारा सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए तथा आयोजन की सफलता के लिए सभी शिक्षकों एवं आयोजन समिति को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

रिपोर्टर : संजय कलमोर 
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.