भेरूंदा में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया समाज के लोगों ने सांस्कृतिक रैली के साथ सामूहिक नृत्य भी किया

भेरूंदा : विश्व आदिवासी दिवस को शुक्रवार को बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ों आदिवासी समाज की महिला पुरुष, युवक-युवती और बच्चे अपनी वेशभूषा में दिखे शहर के सीहोर नाका रोड स्थित ग्रीन गार्डन से समाज के लोगों ने सांस्कृतिक रैली के साथ सामूहिक नृत्य करते हुए रवाना हुए। महिला-पुरुष आदिवासी समाज की वेशभूषा में आदिवासी समाज का वाद्य यंत्र मादल, दुलिया, फेपारिया की धुन पर थिरकते रहे। इस दौरान खास बात ये रही कि पांच डीजे की वाद्य यंत्र की धून पर नाच गाना हुआ शहर में विश्व आदिवासी दिवस पर रैली के साथ नारेबाजी करते हुए समाज के लोग ग्रीन गार्डन से सीहोर चौराहा, दुर्गा मंदिर चौक से बस स्टैंड होकर भोपाल रोड़ स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में सभा स्थल पहुंचे। यहां पर आदिवासी समाज के भगवान माने जाने वाले बिरसा मुंडा, रॉबिन हुड टंट्या भील, संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर, सावित्री बाई फुले सहित अन्य क्रांतिकारियों की आदिवासी समाज रीति-रिवाज अनुसार पूजा अर्चना कर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद सभी समाजजनों ने वक्ता के रूप में अपनी बात रखी नेता ने बताया कि विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बताया। कार्यक्रम में भेरूंदा ब्लॉक के हर पंचायत के लोग उपस्थित रहे। वहीं शहर में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस स्टाफ एवं सामाजिक कार्यकर्ता व आदि मौजूद थे।
रिपोर्टर : संजय कलमोर
No Previous Comments found.