थाना भैरूंदा पुलिस द्वारा दो साल से गुम नाबालिक अपृहरता को वृंदावन जिला मथुरा उत्तरप्रदेश से किया दस्तयाब

नसरुल्लागंज : फरियादी निवासी छतरपुर ने भेरूंदा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 07/01/2023 के रात्रि 03.00 बजे फरियादिया की नाबालिक बेटी उम्र 16 वर्ष घर से बगैर  बताये कही चली गई है जिसकी तलाश आसपङोस में सभी जगह किया लेकिन कोई जानकारी नही मिलने से फरियादी की रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 12/23 धारा – 363 भादवि की पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।                     
अपराध पंजीयन के पश्चात घटना की गंभीरता को देखते हुऐ अपहर्ता एवं अज्ञात आरोपी की तलाश के लगातार प्रयास किया जा रहे थे तत्पश्चात सीहोर पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला के द्वारा नाबालिक बालिका की तत्काल बरामदगी व अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी करने के  निर्देश दिए , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत व एसडीओपी रोशन जैन के मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी भैरूंदा निरीक्षक घनश्याम दाँगी द्वारा अपराध क्रमांक 12/23 धारा – 363 भादवि में अपृहरता व संदेही की तलाश हेतु  टीम गठित की गयी। आरोपी की तलाश हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया व तकनीकी सहायता प्राप्त किया जिसके परिणास्वरुप आरोपी दिनांक 06/08/2025  को  तकनीकी सहायता से वृंदावन जिला मथुरा उत्तरप्रदेश से आरोपी जितेन्द्र अहिरवार पिता मुन्नालाल अहिरवार उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम बहेरिया थाना बहेरिया जिला सागर के कब्जे से अपृहरता उम्र 16 वर्ष को दस्तयाब किया गया व अपृहरता के कथन लेने एवं मेडिकल परीक्षण कराने उपरान्त अपृहरता को उसके नित्यसेवा सोसायटी गाँधीनगर भोपाल में दाखिल कराया गया । अपृहरता के कथन के आधार पर आरोपी जितेन्द्र अहिरवार को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भैरूंदा में पेश किया गया। माननीय न्यायालय व्दारा आरोपी का जेल वारंट तैयार किया गया बाद में आरोपी को जेल दाखिल कराया गया। 
सराहनीय भूमिका - उप निरी पूजा सिंह राजपूत,  प्र आर 283 धर्मेन्द्र गुर्जर  , आर 437 निखिल अहिरवार , म. आर  प्रीती काजले का सराहनीय योगदान रहा।
 
रिपोर्टर : संजय कलमोर
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.