नगर परिषद भेरूंदा वार्ड क्रमांक 1 बरकत कॉलोनी में चबूतरा टीन सेट का भूमि पूजन किया गया

सेहोर : शासन के आदेश अनुसार नगर परिषद भेरूंदा के वार्ड क्रमांक एक बरकत कॉलोनी में 18 लाख रुपए की लागत से चबूतरा टीन सेट का भूमि पूजन किया गया जिसमें उपस्थित रहे,नगर परिषद अध्यक्ष महोदय मारुति शिशिर , भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष रवि मालवीय , भेरूंदा मंडल अध्यक्ष आशीष शर्मा , वरिष्ठ समाजसेवी विशाल खंडेलवाल , अनुसूचित जाति प्रदेश के सह मीडिया प्रभारी कैलाश धावरे (वार्ड पार्षद प्रतिनिधि), भेरूंदा मंडल उपाध्यक्ष ओम राठौर , मंडल उपाध्यक्ष चतुर्भुज सोलंकी ,मंडल महामंत्री कपिल खंडेलवाल , खेल प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष महेंद्र परिहार , समाजसेवी, गोपाल तिवारी , रवि शंकर राठौर ,मुकेश शर्मा अरविंद राठौर , मुख्य नगर पालिका अधिकारी आर पी भावरे ,नगर परिषद इंजीनियर केवल राम कुशवाहा, वार्ड प्रभारी मयूर तिवारी, एवं वार्ड के सभी वरिष्ठ जन उपस्थित रहे
रिपोर्टर : संजय कलमोर
No Previous Comments found.