प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षकों द्वारा सलकनपुर देवीधाम मंदिर की व्यवस्थाओं का प्रशिक्षण की दृष्टि से किया भ्रमण
सलकनपुर : मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी, भोपाल में प्रशिक्षणरत 44 वीं उप पुलिस अधीक्षक बैच के 11 प्रशिक्षु अधिकारी 7 पुरुष एवं 4 महिला दिनांक 23 एवं 24 सितम्बर 2025 को अपने प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला सीहोर के शैक्षणिक भ्रमण पर रहे भ्रमण के प्रथम दिवस 23 सितम्बर को प्रशिक्षु अधिकारियों ने सलकनपुर देवीधाम मंदिर एवं नवरात्रि पर्व पर प्रशिक्षण की दृष्टि से मंदिर व्यवस्था, मेला व्यवस्था, यातायात व्यवस्था के दौरान की जाने वाली सुरक्षा एवं व्यवस्थाये दिखाई गई तथा व्यवस्थाओं की कार्यप्रणाली को बताया गया द्वितीय दिवस 24 सितम्बर को दीपक कुमार शुक्ला पुलिस अधीक्षक सीहोर से भेंट के साथ-साथ प्रशिक्षण के विषय में चर्चा हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक सत्र आयोजित किया गया, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्रीमति सुनीता रावत, एसडीओपी सीहोर सुश्री पूजा शर्मा, डीएसपी अनिल सिंह, डीएसपी हेमन्त, रक्षित निरीक्षक उपेन्द्र यादव, सूबेदार प्राची राजपूत की उपस्थिति में परिचर्चा की गई।
परिचर्चा के दौरान उन्हें विभिन्न व्यवस्थाओं, ड्यूटी के दौरान अपनाई जाने वाली योजनाएँ, कानून-व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन, वर्क फोर्स मैनेजमेंट, मेन पॉवर मैनेजमेंट, जिले की विशिष्टताएँ एवं आंतरिक सुरक्षा संबंधी पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षु अधिकारियों से भी उनके प्रशिक्षण के विषय में जानकारी प्राप्त की गई।
रिपोर्टर : संजय कलमोर


No Previous Comments found.