17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया जा रहा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम

भेरूंदा : 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक शासन के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है इसी के चलते आज दिनांक 24' 9.2025 बुधवार को नपा अध्यक्ष  मारुति शिशिर सीएमओ  आर पी भावरे के, निर्देश अनुसार स्ट्रीट वेंडर के पद विक्रेताओं को एवं  सहायता समूह की महिलाओं को स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में स्वच्छता के बारे में जागरूक किया एवं उनको बताया गया कि गीला  एवं सूखा कचरा अलग-अलग रखें और घर में दो डस्टबिन रखें इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे मुख्य  नगर पालिका अधिकारी  आर पी भावरे, ओम पवार, गोविंद करपे , साह ग्रेट 3,विनायक तिवारी, वार्ड प्रभारी अशोक शर्मा, वीरेंद्र यादव, प्रेम पवार राहुल सोलंकी, राज पवार एवं नगर परिषद के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे.

रिपोर्टर : संजय कलमोर 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.