ग्राम तिलाड़िया में होगा कवि सम्मेलन

भेरूंदा, तिलाडिया : 27 नवंबर 2025 को दिन शनिवार रात्रि 8:00 बजे भैरूंदा से सात किलोमीटर दूर (दक्षिण) में ग्राम तिलाड़िया में करणी (राजपूत) सेना के उपासक निवास करते हैं। यह गांव अपने आप सुख समृद्ध एवं संपन्न है। मां नवदुर्गा उत्सव सेवा समिति के तत्वाधान में, समस्त ग्राम वासियों की ओर से मां भगवती के प्रांगण में,पहली बार कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है , कार्यक्रम संयोजन गजानंद "जिज्ञासु" एवं भगवत सिंह राजपूत के अथक प्रयास से आमंत्रित कविगण की एक टोली तैयार की गई है। कवि सम्मेलन जग जाहिर है, जहां अक्सर फुहड़पन परोसा जाता है, और यही कारण है कि वर्तमान दौर में कवि सम्मेलन की छवि धूमिल होती जा रही है। पूरा गांव मां भगवती की उपासना में तन, मन, धन से मां भगवती की उपासना एवं आराधना कर रहा हैं। आयोजक का प्रयास है, ऐसे माहौल में जहां साक्षात मां जगत जननी विराजित हो, उसके चरणों में कवि सम्मेलन के माध्यम से मां भगवती के जस हो, जगदम्बा की उपासना हो, भक्तिमय आराधना हो, साहित्य की बात हो, राष्ट्र भक्तों की बात हो, महाराणा प्रताप, वीर शिवाजी, साधु संतों,राम और कृष्ण की बात हो। कर्मा बाई,मीरा और कबीर की बात हो, चित्तौड़ के जौहर की बात हो,संत सिंगाजी की बात हो, इन्हीं सब संदर्भों से संदर्भित यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। समस्त ग्राम वासियों, साहित्य प्रेमियों, से निवेदन है इस "सात्विक कवि सम्मेलन" में पधार कर कार्यक्रम को सफल बनावे।

रिपोर्टर : संजय कलमोर 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.