किसान स्वराज संगठन ने सैकड़ो ट्रैक्टरों के साथ निकाली विशाल रैली...
सिहोर : किसान स्वराज संगठन के बैनर तले आज सैकड़ो ट्रैक्टरों के साथ किसानों ने भैरूंदा में विशाल रैली निकालकर सरकार को चेतावनी दी। कहा कि हमारी सोयाबीन व मक्का की फसल पीले मोजक व अति वर्षा के कारण पूरी तरह खराब हो चुकी है, जिसका जल्द से जल्द सर्वे कराकर मुआवजा राशि वितरित कर बीमा दिया जाए।
प्रदेश सरकार ने जो राहत राशि वितरित की है, उसमें सीहोर जिले को नजर अंदाज किया है। जबकि सीहोर जिले में भी किसानों को भारी नुकसान हुआ है। जिसके चलते सरकार जल्द से मुआवजा व राहत राशि किसानों के खाते में डालें।
वही किसान स्वराज संगठन ने किसानो की समस्याओं को लेकर सभी अधिकारियों के समक्ष किसानों की समस्या बताते हुए, कहा कि जल्द से जल्द किसानो की समस्याओं का समाधान किया जाए। जिसको लेकर किसान स्वराज संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम भैरूंदा एसडीएम सुधीर कुशवाह को ज्ञापन सौपा।
वही मीडिया को जानकारी देते हुए किसान स्वराज संगठन के गजेंद्र जाट ने कहा है कि अभी हमने अपनी मांगों को लेकर भैरूंदा एसडीएम को ज्ञापन दिया है, अगर सरकार जल्द से जल्द हमारी मांगों को पूरा नहीं करती तो मध्य प्रदेश के सभी संगठन एक साथ भोपाल पहुंच कर आंदोलन करेगे, जिसकी तमाम जवाबदारी सरकार की रहेगी।
रिपोर्टर : संजय कलमोर


No Previous Comments found.