रेहटी पुलिस ने पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी को मात्र 24 घंटे में किया गिरफ्तार
रेहटी : पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत एवं एसडीओपी बुदनी रवि शर्मा के निर्देशन तथा थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए रेहटी थाना क्षेत्र में घटित हत्या की गंभीर घटना का सफलतापूर्वक खुलासा किया गया है। पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया है दिनांक 05/10/2025 को वानियागांव निवासी सांवल सिंह बारेला द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी बहन बसंती बाई की हत्या उसके पति देवलाल बारेला द्वारा कुल्हाड़ी से कर दी गई है आरोपी देवलाल घटनास्थल से भाग गया था थाना रेहटी में अपराध क्रमांक 537/25, धारा 103(1) BNS के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार विशेष टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई की गई। मुखबिर की सूचना पर आरोपी देवलाल बारेला को ग्राम खेरी स्थित मक्का के खेत से गिरफ्तार किया गया, जहां वह छिपा हुआ था। पूछताछ में आरोपी ने पत्नी की हत्या करना स्वीकार किया एवं बताया कि घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को खेत में फेंक दिया था। पुलिस ने कुल्हाड़ी को मौके से बरामद कर जब्त किया और आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया और जेल भेजा गया है
गिरफ्तार आरोपी:
• देवलाल बारेला, पिता स्व. जामसिंह बारेला, उम्र 38 वर्ष
निवासी ग्राम भूरीटेक, थाना रेहटी, जिला सीहोर
सराहनीय भूमिका:
इस गंभीर मामले के शीघ्र खुलासे में निम्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों की विशेष भूमिका रही:
• निरीक्षक राजेश कहारे (थाना प्रभारी रेहटी)
• उनि नंदराम अहिरवार, उनि सुशी पांडेय
• सउनि सुमेर सिंह, प्रआर. फूल सिंह, प्रआर. जयनारायण
• प्रधान आर. दीपक सेन, आर. लवकेश जाट, आर. योगेश कटारे
• आर. जितेन्द्र गौर, आर. अखलेश, आर. राम शर्मा, आर. संतोष
• आर. विकास नागर, आर. शिवम
• ग्राम रक्षा समिति सदस्य: नितेश रघुवंशी
रिपोर्टर : संजय कलमोर


No Previous Comments found.