रेहटी पुलिस ने पकड़ा जुआं-नगदी ₹21,040 एवं ताश के पत्तों सहित 07 आरोपी गिरफ्तार
सिहोर : थाना रेहटी पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने हेतु दिए गए निर्देशों के पालन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्रीमति सुनीता रावत एवं एसडीओपी बुधनी रवि शर्मा के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए जुआ खेलते हुए 07 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से ₹21,040 नगद राशि एवं 52 ताश के पत्ते जब्त किए हैं
रेहटी पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि चौहान होटल, रेहटी में कुछ व्यक्ति ताश के पत्तों से रुपये की हार-जीत पर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर हमराह बल के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा गया।
आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम इस प्रकार बताए देवेन्द्र सिंह पिता प्रेम सिंह चौहान, उम्र 32 वर्ष, निवासी वार्ड क्र. 02, आवास कॉलोनी, रेहटी, मनोज महेश्वरी पिता तेजपाल महेश्वरी, उम्र 48 वर्ष, निवासी चोपड़ा कॉलोनी, रेहटी, अनिल चौहान पिता स्व. अमीर सिंह चौहान, उम्र 34 वर्ष, निवासी वार्ड क्र. 14, पटेल कॉलोनी, रेहटी,राजकुमार ठाकुर पिता स्व. यशवंत सिंह ठाकुर, उम्र 44 वर्ष, निवासी मेन रोड, रेहटी,राजेन्द्र चौहान पिता स्व. प्रेम सिंह चौहान, उम्र 33 वर्ष, निवासी होली टेकरी, रेहटी,सुमित महेश्वरी पिता मोहनलाल महेश्वरी, उम्र 24 वर्ष, निवासी वार्ड क्र. 06, बाड़ी मोहल्ला, रेहटी,
रोहित चौहान पिता मंगल सिंह चौहान, उम्र 28 वर्ष, निवासी वार्ड क्र. 12, रेहटी
मौके से फड़ एवं पास के रूप में ₹21,040/- नकद और 52 ताश के पत्ते जब्त किए गए। आरोपियों का कृत्य धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत पाया गया। सभी आरोपियों को धारा 35 बीएनएसएस के तहत नोटिस तामील कर न्यायालय में उपस्थित होने हेतु सूचित किया गया तथा अपराध क्रमांक 572/25 धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है साथ ही आरोपियों के विरुद्ध धारा 170, 126, 135 बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है।
टीम की सराहनीय भूमिका :
• थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे,
• टीम प्रभारी उनि. नंदराम अहिरवार,
• आरक्षक राजेन्द्र कनास, आर. शिवम, आर. सुरेश मालवीय, आर. लवकेश जाट,
• तथा सै. अनोखीलाल गौर की सराहनीय भूमिका रही।
रिपोर्टर : संजय कलमोर
No Previous Comments found.