नाबालिक लड़की के लापता होने से नाराज समाज के लोगों ने किया चक्का जाम
भेरूंदा : 25 अक्टूबर की रात अपने घर से लापता हुई 17 बर्षीय नावलिक लड़की का आज दिनांक तक कोई सुराग नहीं मिला, जिसके चलते परिजनों ने 27 अक्टूबर को भैरुन्द्रा थाना पहुंचकर गांव भादाकुई निवासी आरोपी उमाशंकर पिता हप्पू सिंह मालवी (बलाई) समाज के खिलाफ विभिन्न मामला दर्ज कर नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर भागा ले जाने का आरोप लगाया, जिसके चलते 30 अक्टूबर को यादव समाज के लोगों ने भेरूंदा थाने पहुंचकर, थाना प्रभारी को ज्ञापन देकर कहा कि जल्द से जल्द नाबालिक लड़की को ढूंढ कर आरोपी के खिलाफ शाक्त से शाक्त कार्रवाई की जाए, परंतु जब 2 अक्टूबर तक भी नाबालिक लड़की का कोई सुराग नहीं मिला तो नाराज परिजनो व सामाजिक लोगों ने कृषि उपज मंडी में एकत्रित होकर भेरूंदा थाने पहुंचे 8 दिन के बाद भी बच्ची का सुराग नहीं मिलने से नाराज यादव समाज के लोगों ने थाने के सामने दोपहर 2:00 बजे से ही चक्का जाम शुरू कर दिया। जिसके चलते भेरूंदा थाना प्रभारी, एसडीओपी, एसडीम, तहसीलदार, सहित पास के थानों से रेहटीत थाना प्रभारी, गोपालपुर थाना प्रभारी, लाड़कुई थाना प्रभारी सहित दलबल के साथ मौके पर मौजूद हुए, उसके बावजूद भी धरने पर बैठे लोग नहीं माने जिसके चलते सीहोर एडिशनल एसपी भी रात 8 बजे भेरूंदा पहुंची, उन्होंने समाज के सामने कहा कि हम 24 घंटे के अंदर लड़की को आप लोगों के समक्ष ले आएंगे, परंतु समाज के लोगों ने उनकी नहीं सुनी और कहा कि या तो 24 घंटे के अंदर लड़की को ढूंढ कर लाएं या आरोपी का घर तोड़ने का काम करें अन्यथा यादव समाज सड़क पर से उठने वाला नहीं है। जिसके चलते समाज के लोगों को समझने की बकायात चलती रही पर समाज के लोग अपनी ही बातों पर पड़े रहे।
अंत में समाज के कुछ लोगों के प्रयास से लोगों को समझने का प्रयास किया और अंत में मान गए उनका कहना था कि आप अगर 24 घंटे के अंदर नाबालिक लड़की को ढूंढ कर परिजनों को कर देंगे तो हम यह धरना यहीं समाप्त कर देंगे अन्यथा यह चक्का जाम जारी रहेगा।
सीहोर एडिशनल एसपी मैडम ने यादव समाज के सभी लोगों को आश्वासन दिया कि 24 घंटे के अंदर नाबालिक लड़की को ढूंढ कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।
रिपोर्टर : संजय कलमोर


No Previous Comments found.