नगर के एक निजी स्कुल नीलकमल में तीसरी कक्षा की छात्रा की मौत,

भेरूंदा : नीलकंठ रोड स्थित नीलकमल शिक्षा निकेतन स्कूल में शुक्रवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब तीसरी कक्षा की छात्रा अक्षिता राजपूत (उम्र 10 वर्ष), पिता विक्रम राजपूत, निवासी हाथीघाट, छुट्टी के बाद घर जाने के दौरान अचानक मैदान में बेसुध होकर गिर गई। स्कूल स्टाफ और प्रबंधन ने तत्काल छात्रा को सिविल हॉस्पिटल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।बताया जाता है कि यह दुखद घटना दोपहर लगभग 4 बजे हुई। अस्पताल पहुँचने के कुछ ही देर बाद परिजन भी पहुँचे और रो-रोकर उनका बुरा हाल हो गया। परिवार के अनुसार, अक्षिता अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी। मौत का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। अचानक हुई इस घटना से न केवल परिवार, बल्कि स्कूल और पूरे नगर में शोक की लहर है। स्थानीय नागरिकों ने इस घटना को बेहद पीड़ादायक बताया और बच्ची की आत्मा की शांति केलिए प्रार्थना की।

नाम की समानता से हुआ भ्रम, दूसरे परिवार ने भी बहाये आंसू- 

इस घटना में एक चौंकाने वाला घटनाक्रम भी सामने आया। मृतक छात्रा का घर का नाम भी भूमि नाम होने से प्रारंभिक जानकारी में उसे भूमि लोवंशी (उसी ग्राम निवासी और समान कक्षा की छात्रा) समझ लिया गया। सूचना पाकर भूमि के परिजन व रिश्तेदार अस्पताल पहुँच गए और शोक में विलाप करने लगे। पुलिस और स्कूल प्रबंधन ने भी प्रारंभ में भूमि के नाम से जानकारी दर्ज करना शुरू कर दी थी।जब अस्पताल में छात्रा के गले में टंगे आईडी कार्ड पर अक्षिता राजपूत नाम देखा गया, तब जाकर सच्चाई सामने आई। इसके बाद जब दूसरी छात्रा के परिजनों ने घर सम्पर्क किया तो उनकी बेटी घर पहुंच चुकी थी इसके बाद वास्तविक परिजनों-अक्षिता के परिवार-को सूचना दी गई, जो तुरंत अस्पताल पहुँचे। इस हृदयविदारक घटना ने पूरे नगर को झकझोर कर रख दिया है। एक मासूम बच्ची का इस तरह अचानक दुनिया से चले जाना हर किसी के लिए अविश्वसनीय और दुखद है।

रिपोर्टर : संजय कलमोर 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.