थाना भैरुंदा ने नाबालिक बालिका को दस्तयाब कर परिजन को किया सुपुर्द मुख्य आरोपी सहित कुल 04 आरोपीगण को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
भेरूंदा : पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रदेश की समस्त इकाइयों को गुमशुदा एवं अपहृत बालिकाओं की तलाश हेतु विशेष अभियान "ऑपरेशन मुस्कान" चलाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति सुनीता रावत द्वारा त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया था। दिनांक 27.10 .2025 को परिजनों ने अपनी 17 वर्षीय 6 माह नाबालिक बालिका के गुमने की रिपोर्ट की थी । इस संबंध में थाना भैरुंदा में अपराध क्र 589/25 धारा 137(2) bns का पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। इन्हीं निर्देशों के पालन में एसडीओपी भैरुंदा रोशन कुमार जैन द्वारा थाना प्रभारी निरी. घनश्याम दांगी के नेतृत्व में पुलिस टीमे गठित की गई। नाबालिक बालिका को टीम द्वारा पीथमपुर जिला धार से सकुशल दस्तयाब किया व पीड़िता के कथनो के आधार पर अनुसंधान मे धारा 87,64(2)(एम),49 बीएनएस, 5(L)/6 एवं 16/17 पाक्सो एक्ट का ईजाफा किया गया। अनुसंधान के दौरान आरोपी उमाशंकर मेहरा पिता हब्बूलाल मेहरा 30 साल निवासी भादाकुई थाना भैरुंदा जिला सीहोर को विधिवत गिरफ्तार किया गया व प्रकरण मे सह आरोपी विजेश मेहरा निवासी सादिज मंसूरी के मकान मे किराये से सीहोर नाका भैरुंदा, कांता बाई मेहरा निवासी जोगला थाना भैरुंदा, गायत्री मेहरा निवासी भादाकुई को भी गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय भैरुंदा मे पेश किया गया जहां से आरोपीगणो का जेल वांरट बनने पर जेल मे दाखिल किया गया।
सराहनीय योगदान-
कार्यवाही में निरी.घनश्याम दांगी, उनि पूजा सिंह राजपूत, प्रआर 193 लोकेश कुमार, प्रआर 163 महेन्द्र, आर 547 आनंद गुर्जर, आर 536 प्रकाश नर्रे, आर 861 सत्येन्द्र, आर 525 मुकेश, आर 620 निलेश, आर 81 राजाबाबू, मआर 876 वैशाली, आर प्रीति का विशेष योगदान रहा।
रिपोर्टर : संजय कलमोर


No Previous Comments found.