"मुस्कान विशेष अभियान" अंतर्गत आदिवासी छात्रावासों मेें भेरुंदा पुलिस ने किया गया जागरुकता कार्यक्रम
सिहोर : थाना भैरूंदा में पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्देशित मुस्कान विशेष अभियान के अंतर्गत शासकीय कनिष्ठ एवं वरिष्ठ छात्रावास भैरूंदा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं को संपूर्ण प्रदेश में चल रहे इस अभियान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। महिला अपराध के संबंध में बालिकाओं को जागरूक किया गया व बालिकाओं के अपहरण होने पूर्व व उनकी दस्त्याबी उपरांत होने वाली गतिविधियों एवं बच्चियों को भविष्य में आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी दी गयी। केस स्टडी के माध्यम से बच्चियों को महिला अपराधों के संबंध में जानकारी देते हुए जागरूक किया एवं वह किस तरह से इन अपराधों से अपना बचाव कर सकती हैं इस संबंध में विस्तृत चर्चा की। बालिकाओं को वर्तमान में चल रहे सोशल नेटवर्किंग साइट से होने वाले अपराधों के बारे में जागरूक किया। बालिकाओं को चाइल्ड हेल्पलाइन, महिला हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में थाना भैरूंदा से निरीक्षक घनश्याम दांगी, आरक्षक रविंद्र व अन्य थाना स्टाफ एवं शासकीय अनुसूचित जाति वरिष्ठ छात्रावास से प्राचार्या शीतल चौहान, शासकीय वरिष्ठ अनुसूचित जनजाति से प्राचार्या मशर्रम खारम, शासकीय कनिष्ठ अनुसूचित जाति–जनजाति छात्रावास से प्राचार्या रीता बारेला व अन्य शिक्षकगण सहित लगभग 200 छात्राएं उपस्थित रही।
रिपोर्टर : संजय कलमोर


No Previous Comments found.