वजह पूछने पर पटवारी ने जड़ा थप्पड़ः पीड़िता ने कहा- चार महीने पहले दिया था नक्शा सुधारने का आवेदन

भैरुंदा : तहसील के पांचोर गांव में एक महिला और पटवारी के बीच विवाद का मामला सामने आया है। हल्का नंबर 45 की पटवारी अंतिम धुर्वे पर आरोप है कि उन्होंने नक्शा सुधार में देरी को लेकर पूछताछ करने आई महिला साक्षी मेहरा से मारपीट की। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें दोनों के बीच तीखी बहस और हाथापाई की कोशिश साफ देखी जा सकती है। पीड़िता ने पटवारी पर काम में लापरवाही और उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए तहसीलदार से लिखित शिकायत दर्ज कराई है। मामला मंगलवार दोपहर का बताया जा रहा है। इसका वीडियो गुरुवार को सामने आया है पीड़िता बोली- पटवारी काम में आनाकानी कर रही साक्षी मेहरा ने बताया कि उन्होंने अपने खेत का नक्शा दुरुस्त कराने के लिए लगभग चार माह पहले आवेदन दिया था, लेकिन पटवारी लगातार काम में आनाकानी कर रही थी। मंगलवार को जब वह अपने मामा के साथ देरी का कारण पूछने पटवारी के पास पहुंची। इस पर पटवारी आनाकानी करने लगीं। इसके बाद उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। साक्षी मेहरा ने बताया कि पटवारी उन्हें बार-बार परेशान कर रहा हैं। वहीं, शासन के नियमों के अनुसार हितग्राहियों को तय समय सीमा के भीतर प्रपत्र उपलब्ध कराना अनिवार्य है विवाद की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे तहसीलदार सौरभ शर्मा ने तत्काल मामले का संज्ञान लिया। महिला हितग्राही साक्षी मेहरा ने पटवारी के खिलाफ काम नहीं करने और मारपीट की लिखित शिकायत तहसीलदार को दी है। तहसीलदार सौरभ शर्मा ने कहा, मामले की आगे जांच की जाएगी और वायरल वीडियो तथा अन्य तथ्यों के आधार पर दोषी पाए जाने पर संबंधित पटवारी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टर : संजय कलमोर 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.