थाना भेरूंदा द्वारा "मुस्कान विशेष अभियान" अंतर्गत देवमाता स्कूल में किया गया जागरूकता कार्यक्रम

भेरूंदा : थाना भैरूंदा में पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्देशित मुस्कान विशेष अभियान के अंतर्गत देवमाता H.S. स्कूल भैरूंदा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं को संपूर्ण प्रदेश में चल रहे इस अभियान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। महिला अपराध के संबंध में बालिकाओं को जागरूक किया गया व बालिकाओं के अपहरण होने के पूर्व व उनकी दस्तयाबी उपरांत होने वाली गतिविधियों एवं बच्चियों को भविष्य में आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी दी गयी। केस स्टडी के माध्यम से बच्चियों को महिला अपराधों के संबंध में जानकारी देते हुए जागरूक किया एवं वह किस तरह से इन अपराधों से अपना बचाव कर सकती हैं इस संबंध में विस्तृत चर्चा की। बालिकाओं को वर्तमान में चल रहे सोशल नेटवर्किंग साइट  से होने वाले अपराधों के बारे में जागरूक किया। बालिकाओं को  चाइल्ड हेल्पलाइन, महिला हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी दी गई। 

कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी रोशन कुमार जैन, निरीक्षक घनश्याम दांगी भैरूंदा, आरक्षक रविंद्र, आरक्षक राहुल, व अन्य थाना स्टाफ एवं विद्यालय से प्राचार्या रोशमी, खेल शिक्षक सुनील पंवार, P.R.O. नरेंद्र शर्मा, गोविंद मीणा, प्रशांत गौर, श्रीमति मीना विश्वकर्मा एवं अन्य शिक्षकगण सहित लगभग 300 छात्र–छात्राएं उपस्थित रहें।

रिपोर्टर : संजय कलमोर 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.