भेरूंदा की जानी मानी मार्केटिंग सोसायटी के मुख्य द्वार पर गड्ढे, कीचड़ से लोग परेशान अधिकारी मोन

भैरुंदा : शहर के सेवा सहकारी समिति संस्था के मुख्य द्वार पर बड़े बड़े गड्ढे और कीचड़ ने जनता की परेशानी बढ़ा दी है। इस मार्ग से रोजाना सैकड़ों लोग आना जाना करते हैं, फिर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मार्केटिंग सोसायटी परिसर में सेवा सहकारी समिति का कार्यालय, जिला सहकारी बैंक की शाखा, दो राशन दुकान, खाद की दुकान, कृषि उपकरण केंद्र संचालित है। हर महीने उपभोक्ता राशन लेते तो किसान खाद, बीज और उपकरणों की खरीदारी करने पहुंचते हैं। मुख्य द्वार के समीप कीचड़ और गंदे पानी साथ ही उखड़ी हुई सड़क से परेशान होना पड़ता है। किसानों का कहना है कि परिसर में लोडिंग वाहन भी इसी रास्ते से निकलते हैं, जो अक्सर गड्‌ढ़ों में फंस जाते हैं। कीचड़ से होकर गुजरना न केवल कठिन है बल्कि हादसे की आशंका भी बनी रहती है। नागरिकों ने बताया कि यह समस्या कई महीनों से बनी हुई है। उन्होंने कई बार संबंधित विभागों और जनप्रतिनिधियों से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

रिपोर्टर : संजय कलमोर 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.