छादरडा से अकोदरा रिसर्फेस रोड का खातमुहूर्त किया गया
साबरकांठा : 1 करोड़ 10 लाख रुपये की लागत से बनने वाली छादरडा से अकोदरा रिसर्फेस रोड का खात मुहूर्त MLA गजेंद्रसिंह परमार ने प्रांतिज तालुका के छादरडा मुकाम में किया। इस सड़क के बनने से ग्रामीण इलाके में ज़्यादा आसान, सुरक्षित और तेज़ कनेक्टिविटी मिलेगी। इस मौके पर गांव के सरपंच श्री धवलभाई मोहनभाई पटेल के घर पर ग्रामीण सुविधाओं के बारे में विस्तार से चर्चा हुई। इस रिसर्फेस रोड के शिलान्यास के मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण लोक मौजूद थे।
रिपोर्टर : दिलीप परमार तलोद

No Previous Comments found.