देवासर गांव में मिसाल: जरूरतमंद परिवार की मदद को आगे आए लोग, 1.91 लाख का मायरा भरा
श्रीगंगानगर : पल्लू के देवासर गांव में समाजिक एकता की अनोखी मिसाल देखने को मिली। गांव के लोगों ने जरूरतमंद सुमित्रा नायक के बेटे की शादी में 1,91,000 रुपये नगद मायरा भरकर बड़ा सहयोग दिया।गांव की यह सामूहिक पहल दिखाती है कि जब समाज साथ खड़ा हो, तो कोई परिवार अकेला नहीं पड़ता। ऐसी परंपराएं हर गांव में सामाजिक ताकत को मजबूत करती हैं। तभी तो कहते है गाम राम होता है।
रिपोर्टर : नरेश गर्ग

No Previous Comments found.