छत गिरने से मृत्यु का शिकार हुई महिला

शादुलशहर - अरूण नारंग ने छत गिरने से मृत्यु का शिकार हुई महिला के परिजनों संग दुख सांझा किया*कहा बारिश पीडित लोग शाीघ्र अपनी फाइलें एसडीएम आफिस जमां करवायें ताकि शीघ्र मुआवजा जारी हो सके अबोहर के चंडीगढ मोहल्ला निवासी एक महिला की कल छत गिरने से मलबे में दबने से हुई दर्दनाक मौत के बाद आज हल्का इंचार्ज अपनी टीम सहित मृतका के घर पहुंचें और परिजनों संग दुख सांझा करते हुए हर संभव सहायता देने का आशवासन दिया। जानकारी के अनुसार करीब 60 साल की शारदा देवी पत्नी राम किशन जो कि किराये के मकान में रहते थे कल वह अपनी पडोसन ममता पत्नी छोटे लाल तथा एक अन्य महिला के साथ कमरे में बैठी थी कि शाम को अचानक उनके कमरे की छत गिर गई जिससे ममता को थोडी बहुत चोटें आई जबकि शरदा की मलबा सिर पर गिरने से दर्दनाक मौत हो गई और तीसरी महिला इस घटना से कुछ ही मिंट पहले गई थी जिस कारण उसकी जान बच गई। इधर छत गिरने से महिला की मौत का समाचार सुन आप के हल्का इंचार्ज अरूण नारंग मृतका के घर पहुचें और पीडित परिवार संग दुख सांझा कर उन्हेंं ढांढस बंधाया। उन्होंनें कहा कि वे इस परिवार को सरकार से जलद से जलद उचित मुआवजा जारी करवाने का प्रयास करेंगे। अरूण नारंग ने बताया कि शहर व गांवों में अब तक गिरे मकानों व क्षतिगं्रस्त मकानों की करीब 150 फाईलें जमां हो चुकी है और भी जो लोग बारिश पीडित है जिनका माली नुकसान बारिश से हुआ है वे अपनी फाइलें एसडीएम आफिस में जमां करवायें ताकि इन सभी फाइलों को मुख्यमंत्री कार्यालय भेजकर पीडितों को उचित मुआवजा दिलाया जाए
रिपोर्टर - नरेश गर्ग
No Previous Comments found.