नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ विनीत गुप्ता जी की धर्मपत्नी स्वर्गीय शैली गुप्ता जी का श्रधांजलि कार्यक्रम

रायसिंहनगर - नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ विनीत गुप्ता जी की धर्मपत्नी स्वर्गीय शैली गुप्ता जी का श्रधांजलि कार्यक्रम मोबाइल यूनियन परिवार की तरफ से जैन धर्मशाला में रखा गया है। इस मौके पर सभी ने पुष्पांजलि अर्पित कर एंव दो मिनट का मोन रख कर श्रधांजलि अर्पित की इस मौके पर युवा नेता पिंकी गौड़ ने कहा की जीवन और मृत्यु विधि का विधान है मगर उम्र से पहले सांसारिक यात्रा पूर्ण कर जाना ये बड़ा दुख दायी है इस संकट और दुख की घड़ी में शहर का हर वर्ग गुप्ता परिवार के साथ खड़ा है इस मौके पर अग्रवाल समाज अध्यक्ष कुलभूषण सिंघल,बस ऑपरेटर यूनियन अध्यक्ष सुखी बराड़,पुस्तक विक्रेता अध्यक्ष अशोक सेठिया,मनियारी अध्यक्ष सुरेश बंसल, बार संघ अध्यक्ष राधेश्याम बिशनोई,जयदेव गोयल आदि मोबाइल यूनियन के दुकान दार उपस्थित रहे।
रिपोर्टर - नरेश गर्ग
No Previous Comments found.