नशा मुक्त श्रीगंगानगर अभियान के अंतर्गत रंगमहल में हुआ जागरूकता कार्यक्रम

श्रीगंगानगर - जिला कलक्टर डॉ. मंजू एवं जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन के नेतृत्व में जारी नशा मुक्त श्रीगंगानगर अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत रंगमहल में युवा टीम व समस्त ग्रामवासी द्वारा गांवों में युवाओं में बढ़ते नशे के प्रति अंधेरे से उजाले की ओर कार्यक्रम नशा मुक्ति विशाल शपथ एवं नाटक कार्यक्रम आयोजित किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के श्री विक्रम ज्याणी ने कहा कि आज वक्त है कि हम खुद को और अपनी आने वाली पीढ़ियों को नशे के दलदल से बचाएं। जब किसी गांव से एक नौजवान मरता है,तो पूरा गांव इकट्ठा होता है, पर अगर वहीं गांव पहले एकजुट हो जाए तो उसे मरने से बचाया जा सकता है। नशे के खिलाफ लड़ाई सिर्फ कानून की नहीं बल्कि समाज की आत्मा की लड़ाई है। इसको समझाने के लिए विक्रम ज्याणी रेड आर्ट्स थिएटर ग्रुप ने एक मार्मिक नाटक के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश दिया। कार्यक्रम में सभी ने मिलकर नशा मुक्ति अभियान में सहयोग की शपथ ग्रहण की।
रिपोर्टर - नरेश गर्ग
No Previous Comments found.