पुलिस ने बाइक चोर को किया गिरफ्तार

शदुल शहर : अनूपगढ़ पुलिस ने 7 फरवरी 2025 को चोरी हुए बाइक के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से चोरी किया हुआ बाइक भी बरामद कर लिया है। एसएचओ ईश्वर जांगिड़ ने बताया कि मोहित कुमार (22) पुत्र कृपाराम निवासी वार्ड नंबर 30 ने अनूपगढ़ थाने में 7 फरवरी को मामला दर्ज करवाया था कि 7 फरवरी को रात करीब 9 बजे वह अपने भाई अर्जुन के साथ पब्लिक पार्क के पास लगे हुए मेले में गया था और उसने अपनी बाइक वहां खड़ी करती थी। जब मेले से वह लगभग 45 मिनट के बाद वापिस आए तो मौके पर बाइक नहीं मिली। एसएचओ ने बताया कि मोहित कुमार की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम के द्वारा बाइक की तलाश की जा रही थी तो तलाश के दौरान पुलिस ने आरोपी सुखजीत सिंह (22) पुत्र बलवंत सिंह निवासी वार्ड नम्बर 3 प्रेमनगर को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी के कब्जे से चोरी किया हुआ बाइक भी बरामद कर लिया है। आरोपी से पुलिस टीम के द्वारा गंभीरता से पूछताछ की जा रही है पूछताछ के दौरान चोरी की अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है।
रिपोर्टर : नरेश गर्ग
No Previous Comments found.