चाइनीज़ मांझे से गर्दन कटने से कांस्टेबल शाहरुख हसन की हुई मृत्यु।

शाहजहांपुर : कांस्टेबल की चाइनीज मांझे से फंसकर गर्दन कट गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कांस्टेबल अमरोहा जनपद का रहने वाले थे। पुलिस कांस्टेबल शाहरुख हसन पुलिस लाइन से किसी काम से बाइक पर जा रहे थे, चौक कोतवाली क्षेत्र के अजीजगंज में उनकी गर्दन में चाइनीज मांझा फंस गया। जिससे उनकी गर्दन कट गई। मांझे से गर्दन कटने के बाद वह बाइक से सड़क पर गिर पड़े। आसपास के लोगों ने तुरंत उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि ये बाइक से जा रहे थे, तभी एक तरफ पतंग कट कर आई, तो एक लड़के ने पतंग तोड़ ली और मंझा छोड़ दिया। मंझा कांस्टेबल की गर्दन में लिपट गया, तभी किसी दूसरे बच्चे ने दूसरे छोर से मंझा खींच लिया। कांस्टेबल ने दूसरे हाथ से मंझा छुड़ाने की कोशिश की पर तब तक गर्दन कट गई थी और कांस्टेबल गाड़ी लेकर गिर पड़े। जिसके कुछ सेकेंड में ही मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह एवं एसपी राजेश एस सहित नगर मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारियों ने जिला अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा है कि विशेष अभियान चलाकर चाइनीज़ मांझे की बिक्री करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने जनमानस से अपील भी की है कि किसी भी तरह से पतंगबाजी के लिए चाइनीज़ मांझे का उपयोग न करें और न ही इसकी खरीद बिक्री करें।

रिपोर्टर - महेश द्विवेदी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.