शिव भक्तों ने लगाए शिव जी के नारे शिव भक्तों से गूंज उठाशिवालय

शाहजहांपुर - मदनपुर क्षेत्र में फिरोजपुर डूंडा में बने शिव धाम में शिव भक्तों ने महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शंकर भगवान पर जलाभिषेक कर बा दूध फूल पुष्प चढ़ा कर भगवान शिव के जयकारे लगाए शिव के हर हर महादेव के जयकारों से शिवालय गूंज उठा जहां भारी भीड़ होने पर सीओ सदर प्रयांक जैन थाना प्रभारी विश्वजीत प्रताप सिंह si अबरार खान कांस्टेबल दीपांकुर सचिन सहित महिला कांस्टेबल श्वेता बा अन्य पुलिस स्टाफ ने मंदिर में जिला अभिषेक करने वाले भक्तों को साधारण पूर्वक जल चढ़ाने को लेकर सारी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से कराकर सभी शिव भक्तों को शिवा धाम पर आए भक्तगणों को काफी सुविधा देकर जलाभिषेक कराया वहीं जनता ने शिव धाम पर लगे ड्यूटी मेंपुलिसकर्मियों की काफी सराहना की 

रिपोर्टर - महेश द्विवेदी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.