बीएलओ की मीटिंग में एसडीएम ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश

सहारनपुर :  आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग व प्रशासन अलर्ट है। गुरुवार को तहसील बेहट सभागार में सभी बीएलओ की मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग में उपजिलाधिकारी दीपक कुमार ने कहा कि फॉर्म ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी प्रकार आ सकता है लेकिन जांच बीएलओ द्वारा ही की जाएगी। सभी बीएलओ प्रतिदिन अपना बीएलओ एप चैक करते रहे और उस पर दो दिन के भीतर रिपोर्ट लगा दे। इसके अलावा पोस्टमैन से समन्वय स्थापित कर पहचान पत्रों को वितरित कराने की बात कही गई। साथ ही एसडीएम ने मीटिंग में 80वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान तहसीलदार प्रकाश सिंह, नायब तहसीलदार संजय सिंह सहित सभी बीएलओ मौजूद रहे।

रिपोर्टर : आशीष शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.