नन्हें हांथों में स्वच्छता की कमान, पंचायत प्रतिनिधियों नें खड़े होकर कराई सफाई
नन्हें हांथों में स्वच्छता की कमान, पंचायत प्रतिनिधियों नें खड़े होकर कराई सफाई, मनाया स्वच्छता पखवाड़ा
छिरहटी- देश में जहां एक तरफ स्वच्छता पखवाडा चल रहा है वहीं इस स्वच्छता पखवाडे में तमाम शासकीय परिसरों को स्वच्छ किये जानें के आदेश जारी है। इस पखवाडे में इन परिसरों को स्वच्छ कर अधिकारी, कर्मचारी व तमाम नेता भी स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं। इसी बीच जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम छिरहटी से एक ऐसी तस्वीर सामनें आई हैं जहां स्वच्छता के लिये कूडा उठानें के लिये नन्हें बच्चों को मैदान में उतार दिया गया। बकायदे स्कूल ड्रेस में बच्चे कूड़ा उठाते नजर आ रहे हैं जिन्हें तस्वीरों में भी देखा जा सकता है।
अहम यह भी है कि जहां इन बच्चों से सफाई कराई जा रही है वहीं ग्राम के प्रतिनिधि सहित तैनात शासकीय अमला इस स्वच्छता सेवा में नन्हें बच्चों का हाथ बंटानें के स्थान पर मुआयना करते नजर आ रहे है। ऐसे में यह तस्वीर जहां स्वच्छता सेवा के अभियान को खानापूर्ति तक बतानें के लिये काफी है वहीं यहां तैनात जिम्मेदारों की भी कार्यशैली भी उजागर हो रही है।
रिपोर्टर रजनीश शर्मा
No Previous Comments found.