मैहर जिले में रेत ठेकेदार के बीच विवाद में मामला हुआ काउंटर

शहडोल : मैहर जिले में रेत ठेकेदार के बीच विवाद में मामला हुआ काउंटर, शिवेंद्र सिंह ने बनाई मनगढंत कहानी, जबकि खुद इसने सहकार ग्लोबल कंपनी में घुस कर की थी मारपीट, वीडियो भी आया सामने मैहर जिले के रामनगर थाना में शनिवार को शिवेंद्र सिंह की कूटरचित शिकायत पर सहकार ग्लोबल के ठेकेदार सहित साथियो के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई थी हालांकि इस पूरी कहानी में मैहर जिले से कई राजनेताओं ने भी दिलचस्पी दिखाई थी मगर इस घटना में एक वीडियो सामने आया जिसमे सहकार ग्लोबल में घुसकर ठीक घटना वाले दिन ही शिवेंद्र सिंह और नगर परिषद अध्यक्ष राजन गुप्ता अपने साथियों के साथ सहकार ग्लोबल कम्पनी घुसकर दबंगई पूर्वक गुंडागर्दी दिखाई और धमकी दी इतना ही नही थाना रामनगर गोली चलाने जैसी शिकायत दर्ज करवाई जबकि जप्त कारतूस की अगर जांच हो जायेगे तो 315 बोर की बंदूक और पिस्टल खुद शिवेंद्र सिंह के परिवार से निकलेगी मगर बीते कुछ साक्ष्यों के आधार पर मामला काउन्टर हो गया अब अध्यक्ष और शिवेंद्र सिंह सहित महाकाल लोडिंग के गुर्गों पर भी एफआईआर दर्ज हो गयी है। हालांकि इस विवाद से एक बात साफ है कि मैहर जिले में जब रेत खदान नही है तक इस शिवेन्द्र सिंह और ब्यौहारी नगर परिषद अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह के द्वारा अवैध तरीके से रेत कैसे निकाली जाती है सूत्र बताते हैं कि कुबरी में इन्होंने अपना तमगा जमाया हुआ है और पुरे मैहर जिले में इसका सप्लाई भी धड़ल्ले से की जाती है।
रिपोर्टर : रजनीश शर्मा
No Previous Comments found.