प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय नेहरू महाविद्यालय बुढ़ार में दो दिवसीय राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह संपन्न

बुढ़ार : प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस,शासकीय नेहरू महाविद्यालय बुढ़ार में 27,28 फरवरी व 1 मार्च को तीन दिवसीय राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. गंगा मिश्रा के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं महान वैज्ञानिक डॉ. सी.वी. रमन के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। लोकप्रिय विधायक श्री जय सिंह मरावी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि मुख्य वक्ता प्रो. कौशलेंद्र कुमार, विशिष्ट अतिथि एवं अनुपपुर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अनिल सक्सेना, समाजसेवी श्री दौलत मनवानी, जनभागीदारी अध्यक्ष श्री निलेश जैन तथा महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. गंगा मिश्रा ने गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।
विज्ञान एवं नवाचार पर विशेष व्याख्यान
कार्यक्रम प्रभारी प्रो. एन. मानिकपुरी ने स्वागत भाषण दिया, जबकि मुख्य वक्ताओं का परिचय प्रो. संगीता मसी ने कराया। कार्यक्रम के प्रथम दिवस में विद्यार्थियों के लिए विशेष व्याख्यान, पोस्टर प्रतियोगिता, विज्ञान प्रश्नोत्तरी व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रो. अनिल सक्सेना ने अपने व्याख्यान में रमन प्रभाव एवं भौतिकी की भूमिका को विस्तार से समझाया तथा विज्ञान के कौशल को अपनाकर स्टार्टअप शुरू करने की प्रेरणा दी। प्रो. कौशलेंद्र कुमार ने वैज्ञानिक दृष्टिकोण, खोज एवं तर्क पर बल देते हुए युवाओं को विज्ञान एवं नवाचार के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
माननीय विधायक श्री जयसिंह मरावी ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की शुभकामनाएं दीं तथा भारतीय वैज्ञानिकों की उपलब्धियों को याद किया। प्राचार्य प्रो. गंगा मिश्रा ने विज्ञान को सर्वव्यापी शक्ति बताते हुए इसके आधुनिक जीवन पर प्रभाव पर प्रकाश डाला।
प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने दिखाया कौशल
द्वितीय सत्र में छात्र-छात्राओं ने कविता एवं भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से विज्ञान की महत्ता पर अपने विचार प्रस्तुत किए। विजेताओं की घोषणा डॉ. बी.एन. उपाध्याय ने की, जिसमें—
विज्ञान भाषण प्रतियोगिता में ऋषि कुशवाहा (प्रथम), तमन्ना खातून (द्वितीय), दामिनी (तृतीय) स्थान पर रहे।
पोस्टर प्रतियोगिता में रश्मि लोधी (प्रथम), सोमैया अंसारी (द्वितीय), नीतू प्रजापति (तृतीय) स्थान पर रहीं।
कार्यक्रम का समन्वय प्रो. एन. मानिकपुरी व डॉ. बी.एन. उपाध्याय ने किया, जबकि डॉ. अनिल उपाध्याय ने आभार प्रदर्शन किया। सफल संचालन छात्र निखिल यादव व शालिनी शुक्ला ने किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. स्वालकिन खान, डॉ. आई.के. वेक, डॉ. मनोज कुजुर, डॉ. शिवमूरत प्रजापति, श्री कमलेश प्रजापति, डॉ. ममता द्विवेदी, डॉ. अनूप सेन, डॉ. राधेश्याम नापित, डॉ. दिनेश वर्मा, श्री जयशंकर, श्री दीपक पटेल, डॉ. मोनिका मनहास, डॉ. पुष्पांजलि पटेल, डॉ. नृपेन्द्र कर्चुली, श्री के.पी. त्रिपाठी, श्रीमती दीपा सिंह, डॉ. कीर्ति जैसवाल, डॉ. अंजली अग्रवाल, श्री रितेश जैन, श्रीमती माधुरी शर्मा सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
विज्ञान एवं तकनीकी के प्रति बढ़ा उत्साह
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विज्ञान एवं तकनीकी से जुड़ी नई जानकारियां प्राप्त कीं एवं नवाचार की दिशा में आगे बढ़ने का संकल्प लिया। दो दिवसीय इस आयोजन ने विद्यार्थियों में वैज्ञानिक चेतना एवं अनुसंधान की भावना को प्रोत्साहित किया।
रिपोर्टर : रजनीश शर्मा
No Previous Comments found.