ग्राम पंचायत पकरिया में निकाली गई हरियाली यात्रा, नवांकुर सखियो को वितरित किये गए पौधे

शहडोल : नवांकुर सखी योजना अंतर्गत जनपद पंचायत बुढार के ग्राम पंचायत पकरिया के ग्राम समदा में जन अभियान परिषद श्री विवेक पाण्डेय के नेतृत्व में हरियाली अमावस्या के अवसर पर हरियाली यात्रा निकाली गई तथा नवांकुर सखियो को पौधे वितरित कर पौधो का रोपण किया गया। जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री विवेक पाण्डेय ने कहा कि पेड़ पौधे न केवल हमारे जीवन का आधार हैं, बल्कि पर्यावरण को संतुलित रखने में भी अहम भूमिका निभाते हैं। पेड़ पौधे हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, भूमि के कटाव को रोकते हैं और जीव-जंतुओं का आश्रय स्थल भी होते हैं। पौधरोपण से वर्षा में वृद्धि, तापमान में कमी और हरियाली के साथ-साथ प्राकृतिक सौंदर्य में भी इजाफा होता है। साथ ही हनुमान मंदिर में भजन कीर्तन का गायन किया गया। इस अवसर पर अर्चना पाठक,सुमनलता गुप्ता, लक्ष्मी सोनी स्टाफ़नर्स कुसमती, मीनू जैन, सुरेश मिश्रा ,मेंटर दीप्ति पांडे, कैलाश पांडे ,आनंद यादव सहित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्र,एव ग्रामवासी उपस्थित रहें।
रिपोर्टर : रजनीश शर्मा
No Previous Comments found.