साहिबगंज में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सचिव सह झारखंड प्रदेश सह-प्रभारी डॉ. सीरिवेला प्रसाद एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री शहजादा अनवर ने की संगठनात्मक बैठक ।

साहिबगंज : में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सचिव सह झारखंड प्रदेश सह-प्रभारी डॉ. सीरिवेला प्रसाद एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री शहजादा अनवर ने की संगठनात्मक बैठक । “वोट चोर, गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान की समीक्षा को लेकर बनी नई रणनीति । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष बरकतुल्लाह खान ने की।अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सचिव सह झारखंड प्रदेश सह-प्रभारी डॉ. सीरिवेला प्रसाद एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री शहजादा अनवर बुधवार को साहिबगंज पहुंचे। 

उनके आगमन पर जिला कांग्रेस कमिटी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत एवं अभिनंदन किया।

प्रभारी डॉ. सीरिवेला प्रसाद एवं शहजादा अनवर दोपहर 3:30 बजे जिला परिषद स्थित उत्सव बैंक्विट हॉल में आयोजित संगठनात्मक बैठक में शामिल हुए। 
इस बैठक में “वोट चोर, गद्दी छोड़ – हस्ताक्षर अभियान” की समीक्षा की गई तथा अभियान को और व्यापक रूप देने के लिए आगामी रणनीति पर विस्तृत चर्चा हुई।

बैठक में जिला कांग्रेस कमिटी के पदाधिकारीगण, प्रदेश प्रतिनिधिगण, प्रखंड अध्यक्ष, प्रखंड पर्यवेक्षक, मंडल अध्यक्ष, यूएलबी पर्यवेक्षक, नगर एवं वार्ड अध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कांग्रेस प्रभारी  डॉ. सीरिवेला प्रसाद ने कहा,
> “कांग्रेस केवल सत्ता के लिए नहीं, बल्कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष कर रही है। जनता के वोट की चोरी लोकतांत्रिक मर्यादाओं पर सीधा प्रहार है, और इस हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से हम जनमानस की आवाज़ को बुलंद करेंगे।”
वहीं, कार्यकारी अध्यक्ष श्री शहजादा अनवर ने कहा,
> “झारखंड कांग्रेस पूरी मजबूती से संगठन के विस्तार और जनसंपर्क अभियान पर कार्य कर रही है। कार्यकर्ता ही पार्टी की असली ताकत हैं, और हमें मिलकर जनता के बीच कांग्रेस की नीतियों को पहुंचाना है।”
जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष बरकतुल्लाह खान ने कहा
> “प्रभारी सीरिवेला प्रसाद जी और कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर जी के मार्गदर्शन में साहिबगंज जिला कांग्रेस और अधिक संगठित व सक्रिय बनेगा। कार्यकर्ता हर पंचायत तक पार्टी का संदेश लेकर जाएंगे।”
बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में संगठन को मजबूत बनाना और “वोट चोर, गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान को जन-जन तक पहुँचाना रहा।
कार्यक्रम में पूर्व ज़िला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा जी, मुर्शाद अली,मो.कलीमुद्दीन, बासुकीनाथ यादव, सरफराज आलम, इख़लाक नदीम,रंजीत टुडू, देबू विश्वास, परवेज आलम, भोला नाथ महतो, नेहाल अख्तर, शारिक रब्बानी, ओम प्रकाश, थॉमस रॉबर्ट, सकील, विकाश सिंह, प्रेम बबलू सोरेन , देवेंद्र ठाकुर, मनोज घोष, तैमूर अंसारी, राम प्रवेश राम, लक्ष्मण मंडल, नसीमा खातून, तरन्नुम निशा, अमित भगत, सुनील पासवान, मंगल पासवान, हरिचरण पासवान, शशिधर यादव, विमल देव भगत,कजाफी मुर्शद, रिजवान आलम, अफजल अंसारी, अजमत अली, सलाहुद्दीन, मो.अजीज, सद्दाम हुसैन, मो बदरुद्वजा, सबदुल,रियाज, सतीश पासवान, अजीज अंसारी, सफीकुल, अब्दुल कादिर सुनील गुप्ता, शिवम ताती,रविउल इस्लाम, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।


रिपोर्टर : संतोष शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.