5 आरोपियों को गिरफ्तार कर शाहगढ पुलिस ने भेजा जेल आरोपियों ने राहगीर को रास्ते में रोककर की थी मारपीट

शाहगढ : शाहगढ़ पुलिस ने शनिवार को दोपहर को मारपीट करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार करके पांचो को जेल भेज दिया है आपको बता दें 13 की रात्रि करीब 1:00 बजे दिनेश यादव ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी की रात में मारोतखेड़ा अपने रिश्तेदारी से शादी करके अपनी पत्नी एवं दो बेटियों के साथ अपने गांव कानीखेड़ी आ रहा था तभी बराज एवं कानीखेडी के बीच रास्ते में गांव के ही राहुल यादव अजय यादव गोलू यादव निवासी कानीखेड़ी एवं श्याम यादव राम अवतार यादव एवं देव सिंह यादव श्यामपुरा ने रास्ता रोक कर शराब पीने को पैसे मांगे पैसा ना देने पर पांचो आरोपियों ने मारपीट कर दी थी उक्त घटना लेकर थाना प्रभारी शाहगढ संदीप खरे ने तत्काल निम्न धाराओं 296,115(2), 119(1), 126(2), 315(2),3(5) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया उक्त आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति के होने से गिरफ्तार से बचने के लिए फरार हो गए थे शाहगढ थाना प्रभारी संदीप खरे अलग-अलग टीमों के द्वारा अलग-अलग आरोपियों को ठिकाने पर दबिश देकर एवं घेराबंदी करके 31मई को पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी शाहगढ संदीप खरे सत्येंद्र गुर्जर चौकी प्रभारी बराज प्रधान आरक्षक राजेंद्र कुरेश आरक्षक दिनेश, नारायण दास, सुरेंद्र बॉबी, की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
रिपोर्टर : आनंद कुमार विश्वकर्मा
No Previous Comments found.