सहयोग संस्था शाहजहांपुर के कार्यक्रम प्रभारी हुए घोषित

शाहजहांपुर : समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी सहयोग संस्था शाहजहांपुर ने गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्था में होने वाले विविध सामाजिक कार्यक्रमों के लिए जिम्मेदार पदाधिकारियों की घोषणा की । इस अवसर पर संस्था के संरक्षक अनिल कुमार गुप्ता प्रधान व शाहनवाज़ खां एडवोकेट विशेष रूप से उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की अध्यक्ष रजनी गुप्ता ने की और संचालन महासचिव विकास सक्सेना द्वारा किया गया। संस्था की घोषणा के अनुसार, सत्र 2025/26 के लिए निम्न प्रभारियों को उनके दायित्व सौंपे गए, जिसमें पौधारोपण प्रभारी के लिए महेन्द्र दुबे, नुज़हत अंजुम, स्वच्छता प्रभारी तराना जमाल,मोहम्मद नाज़िम स्वास्थ्य प्रभारी शिवम वर्मा ,डा. उज़मा अफज़ल,, यातायात कार्यक्रम प्रभारी* हरजीत सिंह , स्तुति गुप्ता, को संस्था की ओर से प्रभार व दायित्व सौंपा गया। इस अवसर पर संरक्षक एडवोकेट शाहनवाज़ खान व प्रधान अनिल गुप्ता ने कहा कि हर दायित्व एक अवसर है, कुछ बेहतर करने के लिए , कुछ नया सोचने का। मैं सभी प्रभारियों को शुभकामनाएं देता हूँ और आशा करता हूँ कि वे अपने कार्यक्षेत्र में पूरी निष्ठा से योगदान देंगे । संस्था का उद्देश्य सदैव सेवा, समर्पण और सहयोग रहा है। अध्यक्ष रजनी गुप्ता ने संबोधन देते हुए कहा कि हमारी संस्था का प्रत्येक कार्यकर्ता समाज के लिए समर्पित है। जिन साथियों को विभिन्न क्षेत्रों का कार्यभार सौंपा गया है, उनसे अपेक्षा है कि वे पूरी लगन, ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। महासचिव विकास सक्सेना ने वक्तव्य दिया कि प्रभावी योजना और सशक्त क्रियान्वयन ही संस्था की सफलता की कुंजी है । हम सभी मिलकर हर कार्यक्रम को जन-भागीदारी के माध्यम से सफल बनाएंगे । सहयोग संस्था का उद्देश्य हर क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन लाना है । इस अवसर पर शाहनवाज खा एडवोकेट , अनिल गुप्ता प्रधान , रजनी गुप्ता , विकास सक्सेना,महेंद्र दुबे, तराना जमाल, नुजहत अंजुम, स्तुति गुप्ता, सरदार हरजीत सिंह, डॉक्टर पुनीत मनीषी,शिवम वर्मा, नाजिम , सबाब, सुधीर, आदि सभी मौजूद रहे।
रिपोर्टर : मोहम्मद शान
No Previous Comments found.