थाना मदनापुर पुलिस ने चोरी की बाइक समेत 03 चोरों को चोरी की बाइक व पार्टस के साथ किया गिरफ्तार

शाहजहांपुर : मदनापुर पुलिस टीम ने शुक्रवार दोपहर मोहम्मदपुर हरा गांव की पुलिया के पास वाहन चेकिंग के दौरान विकास उर्फ खुशदिल, पुत्र बच्चू लाल निवासी चंदोखा विजय पुत्र नन्हें निवासी चंदोखा को पकड़ा। इसी दौरान राजेंद्र निवासी ग्राम बरखेड़ा जयपाल को भी गिरफ्तार किया। उनके पास सेचोरी की बाइक व चोरी के पार्ट्स मिले। पूछताछ में विकास ने बताया कि 26 मई को उन लोगों ने बाइक चोरी की थी। चोरी करने के बाद बाइक के सभी पार्टस को राजेंद्र के घर जाकर अलग-अलग कर दिए थे। थाना प्रभारी विश्व जीत प्रताप सिंह ने बताया कि सभी चोरों को जेल भेज दिया गया है
रिपोर्टर : महेश द्विवेदी
No Previous Comments found.