ग्रामीण भेष बनाकर एडीएम अरविंद कुमार ने दो ट्रक में लगभग 600 कुंटल गेहूं पकड़ा

शाहजहांपुर : अपनी धाकड़ और ईमानदार शैली को लेकर जनपद में एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार ने लोअर टी-शर्ट और गमछा पहनकर देहाती वेश बनाकर जिलाधिकारी  के निर्देश पर ग्राम खमरिया , ब्लॉक जैतीपुर, तहसील तिलहर में अवैध तरीके से दो ट्रक ओवर लोडेड ट्रक , और अवैध तरीके से बिना मंडी लाइसेंस लिए कुल  लगभग 600 कुंतल गेहूं को पकड़ा गया।तहसीलदार तिलहर मंडी सचिव तिलहर आदि मौके पर मौजूद मिले अवैध तरीके से ओवरलोडेड ट्रक के गेहूं और रखे गेहूं पर जुर्माना और जब्ती की कार्यवाही के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया।

रिपोर्टर  : महेश द्विवेदी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.