आगामी बाढ़ से निपटने हेतु समीक्षा बैठक कर आवययक दिशा निर्देश दिए

शाहजहांपुर : गुरूवार को उत्तर प्रदेश सरकार के मा0 वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना, उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्रालय में कैबिनेट मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह ने हनुमत धाम पहुंचकर पूजा अर्चना कर दर्शन किए। 
सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के नवीन निरीक्षण भवन का मा0 वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना एवं मा0 जल शक्ति मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह द्वारा निरीक्षण भवन में रू0 एक करोड़ आठ लाख की लागत से दो अतिरिक्त सूट एवं आंतरिक पथ आदि निर्माण कार्यों का हवन पूजन तथा फीता काटकर लोकार्पण किया गया। उन्होने गत वर्ष जनपद में आयी भीषण बाढ़ जैसी स्थिति से भविष्य मेे निपटने हेतु समीक्षा बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में संबंधित अधिकारियों को आगामी बाढ़ से निपटने हेतु बचाव कार्य समय से पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया। मा0 मंत्री ने कहा कि बाढ़ से बचाव कार्य गुणवत्तापूर्ण होने चाहिए, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर एमएलसी डॉ0 सुधीर कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव, महापौर अर्चना वर्मा, पुवायां विधायक चेतराम, तिलहर विधायक सलोना कुशवाहा, जलालाबाद विधायक हरि प्रकाश वर्मा, ददरौल विधायक अरविंद कुमार सिंह, सहकारी बैंक अध्यक्ष डी०पी०एस० राठौर, जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, जल संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव अनिल गर्ग, प्रमुख अभियन्ता एवं विभागाध्यक्ष अखिलेश कुमार, एवं मुख्य अभियन्ता (शारदा) सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग एच०एन० सिंह, जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश एस, नगर आयुक्त डॉ0 विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अपराजिता अपराजिता सिनसिनवार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार, अधीक्षण अभियन्ता सिंचाई कार्य मण्डल सीतापुर एन० के० जैन, अधिशासी अभियन्ता शारदा नहर खण्ड सुनील कुमार भास्कर, अधिशासी अभियन्ता राष्ट्रीय जल प्रबंध योजना शारदा नहर खण्ड सुरेश चन्द्र आजाद, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, परियोजना प्रबंधक राज्य सेतु सहित अन्य सिंचाई विभाग के अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। 

रिपोर्टर : महेश 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.