पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा हनुमान जयंती के अवसर पर हनुमत धाम की सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया गया

शाहजहाँपुर : पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर राजेश द्विवेदी द्वारा हनुमान जयंती के अवसर पर हनुमत धाम, शाहजहाँपुर की सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मंदिर परिसर तथा उसके आस-पास तैनात पुलिस बल की ड्यूटी चेक की गई तथा सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। उन्होंने भीड़ प्रबंधन, यातायात व्यवस्था, महिला सुरक्षा तथा संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उपस्थित पुलिस बल को कर्तव्य के प्रति सतर्क, संवेदनशील व अनुशासित रहने हेतु प्रेरित किया एवं श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। हनुमान जयंती के मद्देनज़र जिला पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिससे त्योहार शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो सके। उक्त निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर व अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहे। 
 

रिपोर्टर  : महेश द्विवेदी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.