कक्षा 12 की छात्रा अदिति मिश्रा बनीं एक दिन की सीओ सिटी

शाहजहाँपुर : सीओ की कुर्सी पर बैठकर सुनीं समस्याएं। शासन की मंशा के अनुरूप नारी सशक्तीकरण की दिशा में शाहजहाँपुर पुलिस लगातार नए प्रयोग कर रही है। इसी क्रम में शहर की एक और होनहार बिटिया को बड़ा अवसर मिला है। आर्य महिला इंटर कॉलेज में कक्षा 12 की छात्रा अदिति मिश्रा को एक दिन के लिए सीओ सिटी की जिम्मेदारी सौंपी गई। अदिति मिश्रा ने पूरे आत्मविश्वास के साथ सीओ सिटी की कुर्सी संभाली और कार्यालय पहुंचने वाले फरियादियों की समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनीं। इसके बाद उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। बता दें कि अदिति मिश्रा के पिता दिनेश मिश्रा शहर के वरिष्ठ अधिवक्ताओं में गिने जाते हैं। अदिति ने बताया कि एक दिन के लिए अधिकारी बनने का यह अनुभव उनके लिए अविस्मरणीय रहेगा। उन्होंने कहा कि वह पढ़ाई पूरी कर प्रशासनिक सेवा में जाने की तैयारी करेंगी ताकि समाज की सेवा कर सकें। इससे पहले भी जिले की एक छात्रा को एक दिन का एसपी बनाया जा चुका है। अब अदिति को सीओ सिटी की जिम्मेदारी देकर पुलिस विभाग ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह महिलाओं को आगे बढ़ाने और नेतृत्व की भूमिका में लाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
रिपोर्टर : महेश द्विवेदी
No Previous Comments found.