पुलिस अधीक्षक ने वन स्टॉप सेंटर का किया औचक निरीक्षण महिला सुरक्षा सेवाओं की समीक्षा, बेहतर व्यवस्थाओं के दिए निर्देश

शाहजहांपुर : महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण को प्राथमिकता देते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने मंगलवार को वन स्टॉप सेंटर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने केंद्र में मौजूद सुविधाओं, सुरक्षा व्यवस्था और विभिन्न महिला सहायता सेवाओं की कार्यप्रणाली का गहन अवलोकन किया। पुलिस अधीक्षक ने महिला हेल्पलाइन, कानूनी सहायता, परामर्श सेवाएं एवं आपातकालीन सहायता की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी परिस्थिति में पीड़ित महिला को त्वरित और प्रभावी सहायता उपलब्ध कराई जाए। निरीक्षण के दौरान एसपी ने वन स्टॉप सेंटर में मौजूद संसाधनों और स्टाफ से बातचीत कर जमीनी स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने केंद्र की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसपी द्विवेदी ने कहा कि वन स्टॉप सेंटर, पीड़ित महिलाओं को एक ही छत के नीचे कानूनी, चिकित्सकीय, परामर्श और पुलिस सहायता उपलब्ध कराने की एक महत्वपूर्ण कड़ी है। केंद्र में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाते हुए एसपी ने उन्हें महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पूरी निष्ठा और संवेदनशीलता के साथ कार्य करने की अपील की। उन्होंने कहा कि समाज में महिलाओं की गरिमा और अधिकारों की रक्षा पुलिस की प्रमुख जिम्मेदारी है। निरीक्षण के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी यातायात, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं वन स्टॉप सेंटर के कर्मचारी मौजूद रहे।
रिपोर्टर : महेश द्विवेदी
No Previous Comments found.