डिजिटल अरेस्ट कर करोड़ों की ठगी करने वाला मास्टरमाइंड रियो गिरफ्तार

शाहजहांपुर : दिखने में मासूम लेकिन चालाकी में शातिर ठीक ऐसा ही है राजा सेन उर्फ रियो, जिसे साइबर ठगी के एक बड़े मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यूपी के शाहजहांपुर की साइबर क्राइम टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एसआईटी, एसओजी व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में फिनटेक साइबर फ्रॉड और ‘डिजिटल अरेस्ट’ के जरिए 1 करोड़ 4 लाख 47 हजार रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त राजा सेन उर्फ रियो मध्यप्रदेश के भोपाल का रहने वाला है। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वह टेलीग्राम ग्रुप्स के जरिये हाई लिमिट कॉर्पोरेट बैंक अकाउंट्स उपलब्ध कराता था, और इसके बदले ठगी की रकम का हिस्सा USDT क्रिप्टोकरेंसी में लेता था।
डिजिटल कस्टडी में रखकर किया जालसाजी
6 से 15 मई के बीच शाहजहांपुर निवासी शरदचन्द्र के साथ बड़ी साइबर ठगी को अंजाम दिया गया। आरोपी रियो और उसके गैंग ने खुद को ईडी, सीबीआई अधिकारी व कोर्ट का जज बताकर व्हाट्सएप कॉल्स की मदद से डिजिटल अरेस्ट का नाटक रचा। पीड़ित को फर्जी दस्तावेज दिखाकर विश्वास में लिया गया और घर में ही डिजिटल कस्टडी में रखने का भय दिखाकर उसके अलग-अलग खातों से 4 खातों में रकम ट्रांसफर करवा ली।
रकम 9 लेयर घुमा कर पहुंची क्रिप्टो वॉलेट तक
एसआईटी की जांच में खुलासा हुआ कि ठगी गई रकम को 9 अलग-अलग लेयरों में 40 बैंक खातों के जरिए घुमाया गया, और अंत में उसे Binance क्रिप्टो वॉलेट में ट्रांसफर कर दिया गया। जांच में सामने आया है कि इस साइबर गिरोह के संचालक हांगकांग और सिंगापुर से नेटवर्क चला रहे हैं। पुलिस अब गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों और अंतरराष्ट्रीय संपर्कों की गहराई से जांच कर रही है।
रिपोर्टर : महेश द्विवेदी
No Previous Comments found.