हाइवे पर हादसे में कोचिंग टीचर व छात्र की मौत , एक छात्र गंभीर घायल बरेली रेफर। रविवार को बंथरा गुरुद्वारा के समीप हुआ हादसा।

शाहजहापुर : तिलहर कोचिंग टीचर के साथ कार से शाहजहांपुर से तिलहर लौटते समय अचानक ब्रेक लगने से कार डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में ट्रक से जा टकराई । जिससे कर के परखच्चे उड़ गए । कोचिंग टीचर व एक छात्र की मौके पर मौत हो गई । जबकि एक अन्य छात्र को गंभीरावस्था में बरेली रेफर किया गया है । दो लोगों की मौत की खबर से दोनों के घरों में कोहराम मच गया । पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है । जानकारी के मुताबिक नगर के मोहल्ला कुंवरगंज निवासी आढ़ती उमेश चंद्र गुप्ता का बेटा शोभित गुप्ता उर्फ शानू 27 नगर में ही पंजाबी कॉलोनी में कोचिंग टीचर हैं । शोभित गुप्ता रेनेसां एकेडमी के कक्षा ग्यारहवीं के छात्र मोहल्ला बहादुरगंज निवासी कार्तिकेय पुत्र विनोद कुमार 17 व गांव पुरायूं निवासी छात्र यश शर्मा पुत्र विपिन शर्मा के साथ अपनी कार संख्या यूपी 27 बीडी 1766 से शाहजहांपुर से तिलहर लौट रहे थे । अपरान्ह करीब तीन बजे हाइवे पर बंथरा गुरुद्वारा के समीप अचानक तेज रफ्तार कर डिवाइडर पार करती हुई दूसरी लेन पर गुजर रहे ट्रक संख्या एच आर 45 डी 0324 से जा टकराई । टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि कार के परखच्चे उड़ गए । हादसा होते ही गुरुद्वारा के सेवक व अन्य राहगीर मौके पर पहुंच गए और कार में फंसे लोगों को निकालने लगे । इसी दौरान सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने तीनों को एंबुलेंस से जिला मेडिकल कॉलेज पहुंचबाया। जहां डॉक्टर ने शोभित गुप्ता व कार्तिकेय को मृत घोषित कर दिया । जबकि यश शर्मा को गंभीरावस्था में बरेली रेफर कर दिया गया । हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिजन रोते बिलखते घटना स्थल पर पहुंचे । बाद में सभी मोर्चरी पहुंच गए । कोचिंग टीचर शोभित गुप्ता मासूम बेटे विहान , पत्नी , माता पिता व परिजनों को बिलखता छोड़ गए । वहीं कार्तिकेय के घर में भी कोहराम मच गया । हादसे में हुई दो मौतों ने सभी को झकझोर कर रख दिया ।
रिपोर्टर : महेश द्विवेदी
No Previous Comments found.