पुलिस टीम द्वारा मोबाइल छिनैती के अभियोग का खुलासा करते हुए 02 अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार

शाहजहांपुर : मदनापुर प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम के सदस्य उ0नि0 श्री अंकित चौधरी मय फोर्स के थाना मदनापुर पर पंजीकृत मुकदमा से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. धीरज पुत्र बबलू सिंह 2. पवन पुत्र अश्वनी सिंह निवासीगण ग्राम सिकन्दरपुर कलां थाना मदनापुर जनपद शाहजहाँपुर को आज दिनांक 11/07/25 को वाहन चैकिंग के दौरान समय 13.29 बजे बरीखास पुलिया के पास से मय चोरी (झपटमारी) के दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्त धीरज व पवन उपरोक्त ने अपना जुर्म कबूल किया और बताया की 10/07/2025 को एक मोबाईल जो रेनबो ब्लू रंग का Infinix company का है उसे चमरपुरा कला गांव से एक आदमी से छीना था तथा दूसरा जो फोन जो Techno spark नीले रंग का है उसे ग्राम दिउरा से एक लडके से छीना था आज हम दोनो छीने गये दोनो मोबाइलो को राह चलते व्यक्तियो को सस्ते दामो मे बेंच देते हैं पकड़े गए दोनो अभियुक्तों को पुलिस ने कानूनी कार्य वाही करते हुए जेल भेज दिया
रिपोर्टर : महेश द्विवेदी
No Previous Comments found.